24 HNBC News
24hnbc खाद्य तेल में तेजी ने बिगाड़ा किचन का बजट
Friday, 04 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

Soya Bean Rate : स्थानीय बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन रिफाइंड की कीमत 15 रुपये और पाम तेल के भाव पांच रुपये प्रति 10 किलो बढ़ गए। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक तेल-तिलहन की मजबूत मांग बनी रहने के आसार हैं। सोयाबीन रिफाइंड 1065 से 1070, सोयाबीन सॉल्वेंट 1015 से 1020, पाम तेल 1020 से 1025 रुपये और मूंगफली तेल इंदौर 1420 से 1440 रुपये प्रति 10 किलो रहा। तिलहन में सोयाबीन 4250 से 4300 रुपये और सरसों 5150 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। कारोबारियों ने बताया कि सरसों में आगे के भाव सरकारी एजेंसी नैफेड की बिकवाली पर निर्भर करेगा।सोयाबीन, तेल वायदे में भी तेजवायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 40 पैसे की तेजी के साथ 1,057.2 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। एनसीडीईएक्स पर इसकी दिसंबर डिलीवरी 40 पैसे की तेजी के साथ 1,057.2 रुपये प्रति 10 किलो रही। रिफाइंड सोयातेल की जनवरी, 2021 डिलीवरी भी 1.4 रुपये की बढ़त लेकर 1,052 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गई। मजबूत हाजर मांग को देखते हुए व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिसकी वजह से एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन की दिसंबर डिलीवरी 12 रुपये के उछाल के साथ 4,385 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसकी जनवरी, 2021 डिलीवरी भी 17 रुपये की तेजी के साथ 4,399 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इस साल सोयाबीन का घरेलू उत्पादन कम रहा है।