24 HNBC News
24hnbc स्वान नहीं करता दिन में काम , राजस्व विभाग में अलाली
Friday, 04 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

जबलपुर,  कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने के समय पर जब काम पूरे करने होते हैं। तब आनलाइन काम करना मुश्किल बना हुआ है। यह हाल राजस्व विभाग के डिप्टी कलेक्टरों से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का है। सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे के बीच लंबित प्रकरणों को स्केन करना और उन्हें रेवेन्यू केस मानीटरिंग साफ्टवेयर में दर्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस बीच साफ्टवेयर का सर्वर सही तरीके से काम नहीं करता है। अधिकारियों को रात आठ बजे के बाद तक दफ्तर में बैठकर पुराने मामलों को दर्ज करना पड़ता है।स्वान नेटवर्क बना बाधा: अधिकारियों के मुताबिक राजस्व विभाग का साफ्टवेयर स्वान यानी स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क पर काम करता है। इसी नेटवर्क पर पंजीयन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के काम भी होते हैं। यही वजह है कि नेटवर्क हर घंटे में धीमा कार्य करता है। सभी राजस्व प्रकरणों को आनलाइन करने का नियम है। यदि प्रकरणों में कागजी आदेश को आनलाइन दर्ज न किया जाए तो अधिकारियों की कोर्ट पर मामले लंबित ही नजर आते हैं। यही वजह है कि हर बार शासन व कलेक्टर के स्तर पर मानीटरिंग के दौरान अधिकारियों को फटकार सामना करना पड़ता है।