24 HNBC News
24hnbc ठेकेदार की लापरवाही, पानी की समस्या से जूझ रहे महुदावासी
Monday, 18 Mar 2024 00:00 am

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 18 मार्च 2024।
 ग्राम पंचायत महुदा में नल जल मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने का महत्त्वपूर्ण योजना सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, वही मार्च का महीना भी निकलने वाला है लेकिन ठेकेदार के द्वारा सीसी रोड को बीचों बीच खोद कर पाइप डाल कर ढाई तीन महीनो से अधूरा छोड़कर लापता हो गया है, वही नल जल का कार्य अधूरा पड़ा है पानी की भीषण समस्या से ग्रामीण जूझ रहें है। वही महिलाओ को सबसे जायदा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूर दूर से पीने का पानी लाने के लिए लंबी लाइन लगाना पड़ता है तब जाके घंटे भर में पीने के पानी की व्यवस्था महिलाएं कर पाती है।
 ठेकेदार की इस लापरवाही का भुगतना ग्रामीण भुगत रहें है, सड़क के बीचों बीच खुदाई होने से आवागमन में काफी परेशानियां हो रही, अप्रैल मई में जल स्त्रोत कम हो जाता है आने वाले इस भीषण गर्मी ज्यादा दिन नही बचा है लेकिन इस योजना का कार्य अभी तक सुचारू रूप से प्रारंभ नही हो पाई है फरार ठेकेदार कब तक इस कार्य को पूर्ण करेंगे ये तो वही बता सकते है।