बीना । सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के नमक में रेत निकलने के मामले को लेकर शुक्रवार को दर्जनों लोगों ने तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया। तहसीलदार संजय जैन के सामने थाली में नमक घोलकर देखा तो रेत, कंकड़ दिखाई दिए। इस दौरान विरोध करने वालों ने नमक सप्लाई करने वाली कंपनी और सैंपल पास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिन में नमक निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शुक्रवार को कांग्रेसियों एवं आम लोगों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ने ज्ञापन देने से पहले तहसीलदार से कहा कि सरकार किस तरह गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है हम इसका एक उदाहरण बताते हैं। उन्होंने तहसील संजय जैन के सामने एक थाली में नमक पानी में घोला ता रेत के हजारों कण दिखाई दिए। तहसीलदार ने कहा कि यह नमक खाने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पता करते हैं पीडीएस का कितना नमक बीना आया है। जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को अवगत कराएंगे सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। यदि मिलावट निकलती है तो सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।