24hnbc भरथरी गायिका सुरुज बाई खाण्डे को किया गया श्रद्धांजलि अर्पित
Tuesday, 12 Mar 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 13 मार्च 2024।
10 मार्च 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय भरथरी गायिका सुरुज बाई खाण्डे की स्मृति दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुरुज ट्रस्ट ने संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी मस्तूरी में कार्यक्रम आयोजित किया था इस ट्रस्ट के अध्यक्ष दीप्ति ओग्रे जी कहती हैं कि हमारे ट्रस्ट द्वारा खाण्डे जी को श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित किया गया है जो कि सुरुज बाई खाण्डे जी के जीवनी और भरथरी गाथा एवं भरथरी गायन विधा पर आधारित है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरथरी गायिका श्रीमती रेखा जलक्षत्री , मुख्य वक्ता नंदकिशोर तिवारी पूर्व कुल सचिव गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ,विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार पाटले संचालक संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी, भरत मस्तुरिहा वरिष्ठ साहित्यकार, गोवर्धन मार्शल वरिष्ठ साहित्यकार, समाज सेवी एवं लोक गायक हृदय प्रकाश अनंत प्रदेशाध्यक्ष सतनाम संस्कृति एवं सतनाम संगीत अकादमी कार्यक्रम में उपस्थित थे।