24 HNBC News
24hnbc पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिला ने सीएम की सभा में मचाया हंगामा
Friday, 04 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

जशपुरनगर मुख्यमंत्री के जशपुर आगमन और रात्रि विश्राम के कार्यक्रम को देखते हुए,शहर में सुुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। जिले के सभी थानों में तैनात अधिकारी व जवानों के अतिरिक्त पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात कर,शुक्रवार की सुबह से ही पूरे शहर की किलेबंदी कर दी गई थी। भारी व हल्के वाहनों के लिए शहर की मुख्य सड़कों पर प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया था। बिलासपुर,रायपुर,रायगढ़ की ओर से जशपुर पहुंचने वाले सभी यात्री बसों को गम्हरिया और गिरांग मोड़ पर रोक दिया। शहर के चप्पे चप्पे में पुलिस के जवान तैनात रहे। इस तगड़े सुरक्षा व्यवस्था को देख कर कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से निबटने को लेकर अधिकारी आश्वस्त नजर आ रहे थे। लेकिन उनके मंसूबें पर उस वक्त पानी फिर गया जब बगीचा थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने रणजीता स्टेडियम में हंगामा करना शुरू कर दिया। यह हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत चल रहा था। मुख्यमंत्री से मिलने देने की मांग करते हुए,दर्शक दीर्घा में महिला और उसके स्वजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे सभा स्थल पर हलचल मच गई और सबका ध्यान हंगामा मचा रही इस महिला की ओर आकृष्ट हो गया। एकाएक उत्पन्ना हुुए इस स्थिति को लेकर कार्यक्रम में मौजूद आला अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व जवान,महिला और उसके स्वजनों को दर्शक दीर्घा से निकाल कर सभा स्थल से बाहर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान बुरी तरह से बिलखते हुए महिला और उसके स्वजन,मुुख्यमंत्री से मिल कर समस्या सुनाने देने की गुहार लगाते रहे। इसे देख कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को महिला को परिवार सहित मंच में उपर लाने का निर्देश दिया। स्वगत क्रम के बीच में ही उन्होनें महिला की समस्या सुन कर,दूर करने का भरोसा दिया है।यह है पूरा मामला -बगीचा थाना क्षेत्र की निवासी इस महिला का आरोप था कि बगीचा पुलिस पर दामाद को गिरफ्तार करने की आड़ में प्रताड़ित व बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। महिला और उसके स्वजनों का आरोप था कि थाना प्रभारी ने मामले को निबटाने के लिए 15 हजार रूपए रिश्वत लेने के साथ अनुचित मांग भी रखी थी। 2 दिसंबर को शहर के नजदीक डोड़काचौरा में जब वह बेटी के घर में थी,उस वक्त भी बगीचा पुुलिस के जवानों ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया था।