24 HNBC News
कलेक्टर ने की कार्यवाही तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस, पटवारी निलंबित आत्महत्या का मामला
Friday, 04 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

छत्तीसगढ़/कोंडागांव । जिले के बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम मारंगपुरी के किसान धनीराम की आत्महत्या के मामले में कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही  मामले से संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, तथा  संबंधित तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस विषय पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल से किसान की आत्महत्या के संबंध में त्वरित जानकारी मांगी , तथा जांच में पाया गया की किसान धनीराम का 2.713 हेक्टेयर भूमि पर धान बोया तथा लेकिन त्रुटि वश 0.320 हैक्टेयर में धान की प्रविष्टि हो गई थी। इससे वह मानसिक रूप से  परेशान रहने लगा था। फिलहाल पटवारी डोंगर नाग द्वारा की गई लापरवाही के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार बड़ेराजपुर एचआर नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निलंबित करने से पटवारी की नौकरी तो चली गई मगर उसके द्वारा चोटी करने से एक किसान की तो मृत्यु हो गई उसका हर्जाना उसके परिवार को भुगतना पड़ेगा।