24hnbc डबल इंजन का अमृत काल, बगैर इंजन चली मालगाड़ी
Sunday, 25 Feb 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 26 फरवरी 2024।
डबल इंजन की सरकार के डबल घोटाले को समझिए, आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प समारोह हो रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के 21 स्टेशन शामिल है। एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर से चलकर पंजाब तक बिना ड्राइवर की मालगाड़ी यात्रा करती है यही तो डबल इंजन का विकास है। जब इंजन चलाने के लिए भी लोको पायलट की जरूरत नहीं बचेगी तब 2 करोड़ नौकरी कौन देगा....
बगैर ड्राइवर की ट्रेन सोची समझी इशारे बाजी है जब बगैर यात्री का उपग्रह चंद्रमा तक जा सकता है तो अमृत काल में मालगाड़ी बगैर ड्राइवर क्यों नहीं चल सकती। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा परीक्षा के दो घंटे पहले आउट हो गया। बेरोजगारों से करोड़ों का वसूली हुआ है एक नंबर में भी दो नंबर में भी पहले एक नंबर को देखिए। 48 लाख एडमिशन कार्ड जारी किए गए निश्चित ही इससे डबल संख्या में आवेदन पत्र आए होंगे। 48 लाख आवेदकों का ही हिसाब करें ₹400 प्रति फॉर्म सरकार ने लिया है। 48 लाख को 400 से गुना करें या इसे सहज करने के लिए भी वैदिक गणित सीखेंगे। अंक आते हैं 1920000000 दस साल पूर्व सरकार पी पी मॉडल के तहत बी ओ टी में सड़क बनवाती थी फुल फॉर्म है बिल्ड ऑपरेट एन्ड ट्रांसफर अब यह स्कीम बदल गई है नया नाम है बी टी ओ बिल्ड ट्रांसफर फोर ऑपरेट रेलवे स्टेशन हो, पटरी हो, हवाई अड्डा हो, सड़क हो, पोट हो सभी स्थानों पर सरकारी पैसे से निर्माण होता है और सरकार उसे अपने प्रिय बंधुओ को संचालन के लिए लीज पर दे देती है। सीधा अर्थ है हमें आपको लूटा जा रहा है महतारी बंधन योजना के नाम पर 1000 महीना देना है और एक ही बेरोजगार युवक से साल भर में प्रति परीक्षा की दर से पैसा वसूल कर लेना है यह कैसी वंदना है या इसे वेदना कहें जो हमको मिल रही है।
पटरी पर कोविड काल के बाद से एक दिन भी ऐसा नहीं गया जब भारतीय रेल अपनी पूरी ताकत से पुरानी स्थिति में चली हो। रोज दर्जनों गाड़ियां कैंसिल होती है एक दिन के लिए नहीं हफ्तों के लिए अब तो 80 किलोमीटर बगैर ड्राइवर के मालगाड़ी भी चला ली जाती है यही तो है डबल इंजन का अमृत काल।