छत्तीसगढ़/नारायणपुर । नारायणपुर में घने जंगलों के बीच पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों का प्रदर्शन जारी है। ग्रामीण आमादई खदान को केन्द्र सरकार के निक्को कंपनी को लीज पर देने से नाराज हैं। अदिवासी प्रदर्शन करते हुए 6 आदिवासियों की जेल से रिहाई की मांग भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ओरछा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कडक़ड़ाती ठंड में आग के सहाchhattisरे रात बिताई है।