24 HNBC News
24hnbc प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक निलंबित, स्कूल समय में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला
Wednesday, 14 Feb 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर,14 फरवरी 2024।
स्कूल समय में बच्चों की देख-रेख में लापरवाही के कारण मस्तूरी ब्लाॅक के शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा, दर्राभांठा के सभी तीन शिक्षकं- संतोष भोई धनेश्वरी प्रधान एवं कंचन नवरंग को निलंबित कर दिया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। मंगलवार को दोपहर मध्यान्ह भोजन करने के बाद दो बच्चों की स्कूल परिसर के समीप स्थित तालाब में डूबकर मौत हो गई। स्कूल अवधि में शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चे बाहर निकल गए और ये हादसा हो गया। निलंबित तीनों शिक्षक सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से हैं। आगामी व्यवस्था तक मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों निलंबित शिक्षकों को बीईओ कार्यालय मस्तुरी में संलग्न किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा।