24hnbc बजट का मायाजाल मनरेगा में बढ़ गया बजट, पीएलआई का गया घट
Monday, 05 Feb 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 5 फरवरी 2024।
देश की वित्त मंत्री ने उत्पाद आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) पर 2020-21 के बजट भाषण में खूब डिंग हाकी थी, इसमें 13 क्षेत्र शामिल किए गए थे। उन्नत बैट्री, ड्रोन, इलेक्ट्रिक सामान, स्पेशलिटी स्टील, उन्नत सौर पैनल ऐसा बनाया जा रहा था कि मेक इन इंडिया से खूब पूंजीगत व्यय की स्थिति बनेगी ऐसे ही 13 क्षेत्र में 1.97 ट्रिलियन का बजट भी दिया गया 2021-22 में आंकड़े ढढने पर बता चला कि 10.45 करोड़ रुपए ही खर्च हुआ। 2022-23 पीएलआई का दूसरा साल है। 7481 करोड़ का बजट कुल बजट का 70%, 53 000 करोड रुपए 5 पीएलआई पर खर्च हुआ 3 पीएलआई ऑटोमोबाइल, ऑटोपाट्स , वाईटवुड, फार्मा ड्रक्स की केवल 3-3 हजार करोड़ का ही बजट मिला। 2022 -23 में इस योजना में कुल बजट प्रावधान बजट का 3887 करोड़ हो गया। इससे साफ समझ आता है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को अपनी ही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना पर भरोसा नहीं है। उलट प्रधानमंत्री जिस मनरेगा को वे मजबूरी की टोकरी बोलते थे उसमें 60000 करोड़ का प्रावधान किया पूर्व 70000 करोड़ का क्रेडिट कार्ड लोन था मात्र 3 साल में यह लोन 2 लाख 20 हजार करोड़ हो गया। व्यक्तिक लोन 5 लाख करोड़ था अब बढ़कर 14.5 लाख करोड़ हो गया जब भाजपा सरकार आई तब मुद्रा लोन का डंका पीटा गया । 40 करोड़ के मुद्रा लोन बांटे गए अब इसकी चर्चा नहीं होती इस बार लखपति दीदी की चर्चा है। 3 करोड़ लखपति दीदी बनेगी 100000 रुपए की लोन से कितना पैसा बटेगा इसके लिए 3 के आगे 5 शून्य लगाने की जरूरत है। मुद्रा योजना के एनपीए का डाटा उपलब्ध नहीं है लखपति दीदी के एनपीए का कौन मांगेगा। सीधी सी बात है मेक इन इंडिया पीएलआई फेल है इसीलिए तो लखपति दीदी का हल्ला है। ड्रोन बनाने के लिए जो पैसा दिया गया उसके बजट में लगातार कटौती हुई ड्रोन बने ही नहीं मोबाइल बन ही नहीं तब लखपति दीदी ट्रेनिंग लेकर कौन सा मोबाइल और ड्रोन सुधरेगी।