24hnbc बिलासपुर में नए आईजी संजीव शुक्ला, एसपी रत्नेश सिंह होंगे
Sunday, 04 Feb 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 5 फरवरी 2024।
राज्य शासन ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। बिलासपुर आईजी, और एसपी भी बदले गए हैं। जारी तबादला आदेश के मुताबिक संजीव शुक्ला बिलासपुर के नए आईजी होंगे वहीं रत्नेश सिंह बिलासपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे ।बिलासपुर एसपी संतोष सिंह नशे का खिलाफ चलाए अभियान के तहत सुर्खियों में आए थे और कल ही निजात अभियान के तहत आयोजित एक बड़े प्रोग्राम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि निजात अभियान अन्य जिलों में भी चलना चाहिए लेकिन 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का तबादला करते हुए उन्हें राजधानी रायपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । देखे तबादला सूची -