24 HNBC News
24hnbc बृहस्पति बाजार में बनेगा मल्टी लेवल सब्जी मार्केट
Thursday, 18 Jan 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 19 जनवरी 2024।
कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में डीएमएफ के शासी परिषद की बैठक आज यहां मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 52 करोड़ रूपये से ज्यादा राशि की तृतीय कार्य-योजना का अनुमोदन किया गया। कार्य-योजना में स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवाओं एवं अधोसरंचना कार्य को सर्वोपरि प्राथमिकता दी गई। बैठक में विधायक तखतपुर, मस्तुरी विधायक, कोटा विधायक, बेलतरा विधायक सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 
       बैठक में सिम्स की मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल में चिकित्सकों के अतिरिक्त वेतन के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया। शहर के बीच सघन बस्ती बृहस्पति बाजार में मल्टी लेवल सब्जी मार्केट के लिए भी लगभग 10 करोड़ की राशि दिये जाने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के जीर्णोद्वार, सेवा एवं मानव संसाधन के लिए लगभग 7 करोड़ की राशि स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। कोटा ब्लॉक के कुरदर एवं सरगोड़ा क्षेत्र की बैगा बहुल 9 मजरा-टोला में सौर पॉवर प्लाण्ट के जरिए विद्युतीकरण के लिए 1.96 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी कार्य-योजना में शामिल है। बैठक में अनुमोदन की प्रत्याशा में 51.35 लाख रूपये की तीन कामों की कार्योत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। डीएमएफ के तहत पूर्व में स्वीकृत लेकिन अप्रारंभ कार्यो की समीक्षा की गई। उनकी वर्तमान आवश्यकता के संदर्भ में परीक्षण कर स्वीकृत अथवा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक की कार्यवाही का संचालन संयुक्त कलेक्टर एवं डीएमएफ प्रभारी वैभव क्षेत्रज्ञ ने किया। आभार ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल ने किया।