24hnbc पारिवारिक एवं कॉमेडी, छत्तीसगढ़ी फिल्म तहीं बनबे मोर दुल्हनिया 19 को होगी रिलीज
Tuesday, 16 Jan 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 17 जनवरी 2024।
बलौदाबाजार जिले का 16 जनवरी का दिन बहुत ही शुभ दिन रहा बलौदाबाजार के धरती पर बलौदाबाजार के ही सुपुत्र दिनेश साहू का पदार्पण हुआ जिन्होंने अपने फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आए और बलौदाबाजार जिले में है गढ़कलेवा में अपनी फिल्म का प्रमोशन दीए जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म ,,तहीं बनबे मोर दुल्हनिया,, निर्माता नीर वर्मा के द्वारा यहां रची गई फिल्म जो बड़े ही सुंदर अंदाज में और सुंदर सोच की पहल के अनुसार रखा गया है पूरी फिल्म जो है पारिवारिक एवं प्रेम की कहानी पर निर्भर है और इसमें हर तरह के किरदार में निभाते हुए हर तरह के लोग नजर आएंगे जिसमें लगभग 25 से 30 लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई और पूरे पिक्चर की शूटिंग रायपुर पाटन भिलाई सिरपुर और अन्य जगहों पर हुआ और यह फिल्म लगभग 50 दिन तक मेहनत करने के बाद पूरी हुई और बलौदाबाजार के सुपुत्र दिनेश साहू ने बताया कि हम बड़े ही मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि यह मेरा 15 वां फिल्म होने जा रहा है और मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म में बहुत ही रुचि रखता हूं और हमेशा अच्छे-अच्छे किरदार में करते आया हूं और मुझे सभी लोगों का प्यार और अपने क्षेत्र वासियों का बड़े ही प्यार और दुलार मिलते रहता है या फिल्म में बहुत ही अच्छी-अच्छी जगह का सुंदर चित्रण और फिलमाया गया है कला संस्कृति से जुड़ा हुआ यहां पारिवारिक फिल्म बड़े ही एक्शन और कई तरह के शूटिंग से शराबोर और इस सुपर डुपर पिक्चर में निर्देशक व निर्माता नीरा वर्मा हीरो दिनेश साहू अली कीर्ति चौहान पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर जीत वर्मा अंशुल अवस्थी अनिल वर्मा विक्रम राज कौशल उपाध्याय संगीता निषाद पूजा देवांगन संतोष निषाद जैसे नामी गिरामी लोग मौजूद हैं और जिन्होंने फिल्म में अपनी अहम किरदार निभाई है यह पिक्चर सिनेमाघर पर 19 जनवरी को रिलीज होगी जिसमें ,,तही बनबे मोर दुल्हनिया,, के सभी लोगों ने सभी अपने छत्तीसगढ़ वासियों के अलावा सभी लोगों से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा है कि इस पिक्चर को जरूर देखें और पिक्चर के माध्यम से यहां संदेश भी है कि यहां एक संयुक्त परिवार की जैसी फिल्म है जिन्हें लोग देखने के बाद एक अच्छे रूप में महसूस करेंगे और बड़े ही अच्छे ढंग से लोगों को इसमें सिख भी आगे बढ़ाने की पारिवारिक जीवन की सीख मिलेगी।