दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर की एकलौती बेटी और कंपनी की चेयरपर्सन रोशनी नाडर देश की सबसे अमीर महिला हैं। हुरुन इंजिया के सर्वे के अनुसार, रोशनी नाडर की कुल संपत्ति 54850 करोड़ रुपये है।दूसरे स्थान पर बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ
यह सूची कोटक वेल्थ और हुरुन इंडिया ने साल 2020 के लिए तैयार किया है। इस सूची में दूसरे स्थान पर बायोकॉन की संस्थापक और कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ हैं। उनकी कुल संपत्ति 36600 करोड़ रुपये है। मुंबई आधारित फार्मा कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की लीना गांधी तिवारी 21340 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
सूची में 31 'सेल्फ मेंड' महिलाएं
रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 100 अमीर महिलाओं में से 31 'सेल्फ मेंड' हैं, जिन्होंने खुद के बूते यह सफलता प्राप्त की। इनमें छह प्रोफेश्नल मैनेजर और 25 उद्योगपति हैं। सेल्फ मेंड की श्रेणी में किरण मजूमदार शॉ शीर्ष पर हैं और उनके बाद 11590 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ जोहो की राधा वेम्बू हैं।