24 HNBC News
24hnbc सुविधा शून्य हो रहा जोन का, सर्वश्रेष्ठ स्टेशन बिलासपुर
Tuesday, 09 Jan 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 10 जनवरी 2024।
एसईसीआर जोन मुख्यालय होने के साथ रेल मंडल बिलासपुर का मुख्यालय भी है। इन दोनों मुख्यालय का यह रेलवे स्टेशन अपनी गरिमा खोता जा रहा है, एक नहीं इसके कई उदाहरण दिए जा सकते हैं। पहला सुरक्षा जांच के नाम पर यात्री सामान की स्कैनिंग के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की मशीन हट चुकी है। किसी भी प्रवेश द्वार पर अब सामान की चेकिंग के लिए कोई मशीन नहीं है। गेट नंबर 3 के बाहर टिकट के घर के सामने एक स्टेशन एक उत्पाद की दुकान खुल गई है। इस दुकान पर जो फोटो लगी है उसमें फोटो धारक का नाम पद नाम नहीं है। बोर्ड की डिजाइन से यह पता भी नहीं चलता कि यह योजना भारत सरकार की है, रेल मंत्रालय की है या किसी निजी क्षेत्र की..... दुकान पर बैठे आदमी से पूछने पर यह किसका फोटो है उसका जवाब था सब जानते हैं पर यह तथ्यात्मक जवाब नहीं है। इसी तरह गेट नंबर 1 के पास पर्यटन सूचना केंद्र हुआ करता था उसे स्थान पर अब इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड का कार्यालय खुल गया है। कार्यालय के बाहर दैनिक अखबारों के बंडल पड़े रहते हैं। आईआरसीटीसी के दफ्तर के भीतर खिड़की से पूछने पर बताया गया इस क्षेत्र में इस क्षेत्र में बगैर रेलवे अधिकारी के अनुमति के नहीं आया जा सकता जबकि पूरे दफ्तर के आसपास ऐसी कोई सूचना नहीं लगी है। आईआरसीटीसी शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी है अर्थात कोई भी निवेशक इसके शेरों की खरीद फरोख्त कर सकता है। ऐसी ऐसी कंपनी का कर्मचारी हूल देता है कि रेलवे अधिकारी के अनुमति के बगैर यहां नहीं आना चाहिए। औपचारिकता के नाते हमने उसे अपना नाम बताया और उसका नाम जानना चाहा पर उसने अपना नाम नहीं बताया। इसी तरह रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को सुंदर बनाने के लिए निर्मित किए गए पार्लर पर ताला डाला है। इस यात्री सुविधा की भी खूब महिमा मंडन हुई थी आइब्रो ₹50 में बनती थी, फेशियल ₹500 में होता था, फेस क्लीनिंग₹150 में होती थी पर अब सब बंद है। बनावटी सुंदरता देने वाले ही भाग गए। कुल मिलाकर स्टेशन निजी क्षेत्र में बेचे जाने के लिए दम तोड़ रहा है और देश के सर्वे सर्वा के दामाद का इंतजार हो रहा है।