24hnbc यह है एंडलेस बुराई
Wednesday, 27 Dec 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 28 दिसंबर 2023।
कई साल पहले एक हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी नाम था हम नहीं सुधरेंगे यह टाइटल बिलासपुर सिम्स स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस सिम्स पर पूरी तरह खराब उतरता है। या यूं कहे की सिम्स के प्रबंधन ने हम नहीं सुधरेंगे का कॉपीराइट ले लिया है। हाई कोर्ट, कलेक्टर सब अपना प्रयास कर ले पर यह नहीं सुधरेंगे।
राज्य में सरकार किसी की हो, मुख्यमंत्री कोई हो, स्वास्थ्य मंत्री कोई हो या नहीं ये नहीं सुधरेंगे। कल ही बिलासपुर कलेक्टर ने कहा, आदेश पारित किया कतार नहीं लगेगी पर लगी थी लाभार्थी है सरकारी योजनाओं में इलाज करने आते हैं खड़े रहेंगे तो क्या फर्क पड़ेगा। हमने कहा सरकार किसी की हो पर चलेगी तो बुंदेला की पंजीयन खिड़की के पीछे फिर से ठेका कर्मचारी आ गए हैं ये नियम के ऊपर होते हैं इनकी कोई यूनिफॉर्म नहीं होती नाम पर टिका नहीं लगते।
कल कलेक्टर के दौरे के पहले ठेका सफाई कर्मी हड़ताल पर थे वेतन बुंदेला से मिलता है आज से नहीं यह कंपनी सिम्स पर पिछले 10 सालों से राज कर रही है। इस कंपनी का एक सुरक्षा गार्ड जिसकी जन्मतिथि उसके आई कार्ड के अनुसार 1963 है 19 साल से बुंदेला की नौकरी कर रहा है और इसी के कथन अनुसार 10 साल से उसकी ड्यूटी प्लेस सिम्स है। वेतन अभी भी ₹7000, 233 रुपए प्रतिदिन कंपनी सिम्स प्रबंधन के साथ जी एम ओ यू को साइन करती है निश्चित संख्या में कभी भी में पावर नहीं देती इसे उनका जुगाड़ कहा जा सकता है। अंग्रेजी में ऐसे लोगों के लिए अनिवार्य बुराई नेसेसरी इविल का उल्लेख मिलता है। सिम्स ला इलाज है हमारे उच्च शिक्षित प्रबंधन विशेषज्ञों ने अपने आर्थिक लालच के चलते बना दिया है। बुंदेला छत्तीसगढ़ बनने के साथ एक दर्जन सुरक्षा कर्मियों के साथ छोटी सी कंपनी डालता है तब उन्हें स्टार्टअप नहीं कहा जाता था अब कहा जाता है। सुरक्षा एजेंसी के नाम बदलते रहे पर्दे के पीछे चेहरा त्रियामी ही रहा।