24 HNBC News
24hnbc किसान के नाम पर फर्जी कंपनी करोडो की G S T चोरी का मामला
Thursday, 03 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में एक किसान के नाम पर करोड़ों रुपये टर्न ओवर वाली फर्जी स्टील कंपनी बनाकर 5.58 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मुसाबनी थाना में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि फर्जी कंपनी से पांच करोड़ 58 लाख पांच हजार 408 रुपये (5,58,05,408) रुपये की जीएसटी चोरी की गयी है। एफआईआर राज्य कर पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा ने दर्ज करायी है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब पुलिस के सामने मुसीबत यह है कि किसान और उस घोटालेबाज के बीच सम्पर्क के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता था उसका कॉल डिटेल अब निकलेगा कि नहीं। किसान लादूम मुर्मू राय पहाड़ी जो कापागोड़ा का रहनेवाला है और एफआईआर में उसे नामजद आरोपी बनाया गया है।किसान को बताया कंपनी का मालिक : राज्य कर पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा मुसाबनी थाना में जीएसटी चोरी की दर्ज शिकायत में किसान लादूम मुर्मू को एक बड़ी कंपनी का मालिक बताया गया है। कंपनी का नाम एमएस स्टील इंडस्ट्री है। मामले में विभाग द्वारा कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है। किसान ने कहा, मुझे धोखा दिया : आरोपी किसान लादूम मुर्मू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व उसी के गांव के बैला मुर्मू नामक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार, फोटो, बिजली बिल आदि देगा तो उसे हर माह दो हज़ार रुपये मिलेंगे या काम दिला देगा। जिसके बाद उसने सभी कागजात दे दिये थे। अब उसपर जीएसटी गबन का मामला दर्ज किया गया है, जो समझ से बाहर है। वह खेती और मज़दूरी कर अपना भरण-पोषण करता है।एमएस स्टील से लेना-देना नहीं : गुरुवार को थाना पहुंचे लादूम ने कहा कि एमएस स्टील इंडस्ट्री से उसका कोई संबंध नहीं है। उसे फंसाया गया है। झामुमो नेता कान्हू सामंत व ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे आरोपी ने कहा वह छोटा-मोटा किसान है, उसे जीएसटी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। उसपर जीएसटी चोरी का आरोप पूरी तरह गलत है। दो हजार रुपये मिलते थे : जांच में पुलिस को पता चला है कि लादूम मुर्मू राय से यह कहा गया था कि पैन कार्ड, आधार कार्ड और कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद से हर महीने उसके खाते में दो हजार रुपये आएगा। इसके ही लालच में उसने दस्तावेज दे दिया और जिस कागजात पर कहा उसमें हस्ताक्ष्रर करा दिया।जीएसटी विभाग की गलती, न्याय दिलायेंगे : इधर, आरोपी संग थाना गये झामुमो नेता कान्हू सामंत ने कहा कि इस मामले में जीएसटी विभाग की गलती है। लादूम मुर्मू पर झूठा आरोप लगाया गया है, झामुमो उसे इंसाफ दिलायेगा।