24 HNBC News
24hnbc बड़े शहरो का कचरा छोटे शहरो में आ रहा है निपटाने बीमारियों का आशंका
Wednesday, 02 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

कटनी। नोएडा, पुणे से कचरा आ रहा है। इस कचरे को एसीसी कैमोर में नष्ट किया जाता है। लेकिन कचरा लाने में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे अब कैमोर के निवासी आवाज उठाने लगे हैं।इसके फोटो और वीडियो जब कैमोर के जागरूक नागरिकों ने पीएमओ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट पर ट्विट किए तो कैमोर पुलिस हरकत में आ गई। मामले में कैमोर में के जागरूक नागरिक और अधिवक्ता ब्रह्ममूर्ति तिवारी ने बताया कि मामले में कोरोना काल में लगातार मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में ट्विटर पर सूचना दी गई। ट्विट में कहा गया था कि एसीसी कैमोर जिला कटनी द्वारा कैमोर की सड़क के किनारे कोराना काल में अपशिष्ट पदार्थों को फेंका जा रहा है व परिवहन किया जा रहा है।एसीसी कैमोर प्रबंधन कैमोर के आसपास के क्षेत्र में बीमारियों की सौगात परोस रहा है।नागरिकों ने आरोप लगाया कि देश भर में अपशिष्ट पदार्थों का विनष्टीकरण के ठेका एसीसी कैमोर ने ले रखा है। नियमों के पालन करने की शर्त पर ही प्रशासन द्वारा ऐसे पदार्थों की विनष्टीकरण की अनुमति दी जाती है लेकिन इन मानकों का खुला उल्लंघन इन दिनों बाहर से आने वाले ट्रक कर रहे हैं। एसीसी कंपनी द्वारा इस कचरे के विनष्टीकरण के पहले ग्राम पंचायत कलहरा क्षेत्र के अंतर्गत झुकेही रोड पर फिकवाया जा रहा है।