24 HNBC News
24hnbc जागरूकता या डर अपोलो में स्तन कैंसर पर पत्रकार वार्ता
Wednesday, 01 Nov 2023 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 1 नवंबर 2023।
इंसानी जीन में न्यूट्रीशन से स्तन कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को ब्रेस्ट कैंसर कहा जाता है। यदि 2018 के आंकड़ों को देखें तो 162000 ब्रेस्ट कैंसर प्रकरण भारत में दर्ज हुए इनमें से 87000 की मौत हुई। कहा जाता है इलाज के बाद देखभाल की कमी मौत का सबसे बड़ा कारण है। इंडिया में ब्रेस्ट कैंसर की उच्चतम दर केरल में है उसके बाद हरियाणा, दिल्ली फिर कर्नाटक का नंबर आता है। शहर में हर 22 में से एक और गांव में 60 में से एक प्रकरण बेस्ट कैंसर का मिलता है। 
31 अक्टूबर को अपोलो में ब्रेस्ट कैंसर पर पत्रकार वार्ता हुई। निजी क्षेत्र के बड़े अस्पताल ऐसे कार्यक्रमों के पीछे मार्केटिंग असल उद्देश्य होता है जागरूकता कम, जिस स्तर के मरीज अपोलो जैसे बड़े निजी अस्पताल में पहुंचते हैं। उनके भीतर सहज रूप में जागरूकता पाई जाती है। वे समय-समय पर शारीरिक जांच भी करते रहते हैं। सवाल है ऐसे अस्पतालों का जहां पर ओपीडी आम जनता से भरी पड़ी है जैसे जिला अस्पताल अपोलो को जागरूकता के तहत स्तन कैंसर पर कार्यक्रम करना है तो उन्हें अपने अस्पताल परिसर से निकलकर सरकारी अस्पताल आना चाहिए और आम महिलाओं के बीच अपनी बात रखनी चाहिए इसी में चिकित्सा जगत की नैतिक पवित्रता जीवित होगी अन्यथा बाजार बात के दबाव में ब्रेस्ट कैंसर वैसे ही दम तोड़ देगा जैसे किराए की कोख।