24hnbc सुभाष चंद्र शर्मा का घर होगी कुर्की, कर्ज लेकर पैसा हड़पने का मामला
Wednesday, 25 Oct 2023 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार, 25 अक्टूबर 2023।
आज के Toi में ये विज्ञापन छपा है।सुभाष चंद्रा से जुड़ी बड़ी खबर एलआईसी का सैकड़ों करोड़ रुपया हड़प गया है बंदा। मोदी जी का ख़ास है इसलिए इसका कुछ न उखड़ेगा न बिगड़ेगा। एलआईसी वाले भी बस काग़ज़ी खानापूरी कर रहे हैं। घर की प्रतीकात्मक कुर्की होगी। पढ़िए ये विज्ञापन-
LIC takes symbolic possession of the Mumbai residence of Media Mogul Subhash Chandra for being a non performing asset regarding the 500cr loan taken from LIC in 2018. LIC issues the notice regarding the same.
दुनिया भर को उद्यमिता का ज्ञान देने वाला सुभाष चंद्रा एक लेक्चर इस बात पर भी जनता को दे कि नागरिकों के सरकारी पैसे का, बीमा के पैसे का कैसे दुरुपयोग किया जाता है, कैसे इस पैसे से गुलछर्रे उड़ाया जाता है और फिर सत्ता की आड़ लेकर कैसे सारी र्कायवाही ग़ज़ी बना दिया जाता ।