24hnbc छत्तीसगढ़ी फिल्म "किरण" के लिए 63 अवार्ड जीत कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अखिलेश पांडे ने नाम दर्ज कराया
Saturday, 21 Oct 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 22 अक्टूबर 2023।
छत्तीसगढ़ी फिल्म को विश्व स्तर पर ले जाने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे ने एक और इतिहास रच दिया है इस बार उन्होंने अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण के लिए 63 अवार्ड पूरी दुनिया में जीते और उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है बिलासपुर प्रेस क्लब में जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी व गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि सोनल शर्मा के द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया इस दौरान अमित जोगी ने अभिनेता अखिलेश पांडे की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के नाम को पूरे भारत में रोशन किया था। इस तरह अखिलेश ने छत्तीसगढ़ के नाम को पूरी दुनिया में रोशन किया है, इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य सदैव से अपने शहर और राज्य के नाम को पूरी दुनिया में रोशन करना रहा है और वह लगातार इसी प्रयास में रहते हैं की वह अपने शहर व राज्य के नाम को रोशन करते रहें।