24 HNBC News
24hnbc एच ड़ी एफ सी बैंक को आर बी आई ने क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोका
Wednesday, 02 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank को नई प्रस्तावित डिजिटल पहलों को रोकने को कहा है। साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी अस्थायी रूप से रोक लगायी गई है। RBI ने प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक के डेटा सेंटर के कामकाज में हाल में आई दिक्कतों के बाद ये आदेश दिया है। इससे पिछले महीने बैंक के परिचालन पर असर पड़ा था। HDFC Bank ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। इस जानकारी के सार्वजनिक होने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई।