24hnbc अवनीश शरण बने बिलासपुर के नये कलेक्टर
Friday, 13 Oct 2023 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 13 अक्टूबर 2023 ।
चुनाव आयोग ने दो जिलों के हटाए गए कलेक्टर और तीन जिलों के पुलिस कप्तानों की सूची जारी किया है। आयोग ने आदेश जारी कर बिलासपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी अवनीश शरण और रायगढ़ की कमान कार्तिकेय गोयल को दिया है। आयोग ने इसके अलावा दुर्ग, कोरबा और राजनांदगांव पुलिस कप्तानों की नियुक्त आदेश जारी किया है।
जानकारी देते चलें कि दो दिन पहले चुनाव आयोग ने रायगढ़ और बिलासपुर कलेक्टर को हटाने का फरमान जारी किया। साथ ही दुर्ग, राजनांदगावं और कोरबा के एसपी को हटाया। आयोग ने खाली हुए स्थानों के लिए शासन से नाम मंगवाया। दो दिन बाद सभी खाली पदों के लिए नए अधिकारियो के नाम का एलान कर दिया है। बिलासपुर में अवनीशरण, रायगढ़ कलेक्टर की जिम्मेदारी कार्तिकेय गोयल को दिया है।
इसके साथ ही कोरबा में उदयकिरण की जगह नए पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला को आयोग ने भेजा है। राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग और दुर्ग का एसपी रामगोपाल गर्ग को बनाया है। साथ ही बिलासपुर से हटाए एडिश्ननल एसपी महेश्वरी की जगह जांजगीर चांपा से एडिश्नल एसपी अर्चना झा को भेजा गया है। संजय कुमार ध्रव की जगह अभिषेक झा को दुर्ग का अतिरिक्त पुलिस कप्तान बनाया है।
बताते चलें कि चुनाव आयोग ने बिलासपुर, रायगढ़ कलेक्टर समेत दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा एसपी को हटाने के बाद शासन से पैनल में नाम मंगाया। सरकार की तरफ से नाम भेजे जाने के बाद आयोग ने अधिकारियों की पोस्टिंग आदेश जारी किया