24 HNBC News
24hnbc सर्वहारा सोच के साथ दिलीप अग्रवाल उतरेंगे तखतपुर के चुनावी समर में
Tuesday, 03 Oct 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2023।
बिलासपुर जिले में राजनीतिक परिदृश्य कुछ सालों में बदला और यही कारण है कि सामाजिक आंदोलन से जुड़े जनवादी विचार रखने वाले युवा क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को लेकर जब पूरे 5 साल मेहनत करते हैं, तब उनके भीतर चुनाव लड़ने की हिम्मत भी आ जाती है।
2018 के बाद बिलासपुर जिले में जब कहीं भी कोई जनसुनवाई हुई तो दिलीप अग्रवाल एक ऐसा नाम रहा जिसने जनसुनवाई से प्रभावित क्षेत्र में महीनों पहले से बड़ी मेहनत की।
मस्तूरी विधानसभा रही हो या कोटा बेलतरा का क्षेत्र रहा हो या तखतपुर बिल्रहा हा हो या बिलासपुर ऐसा कोई जनवादी मुद्दा नहीं हुआ जिसका संबंध जल, जमीन और जंगल से बनता हो और उसमें दिलीप अग्रवाल अनुपस्थित हो गया हो, पहले एनसीपी फिर आप और बाद में स्वयं अकेले लोगों से मिलना उनकी परेशानी जानना, मामलों को प्रक्रिया के तहत समझना दस्तावेज इकट्ठा करना और यहां किस-किस स्तर पर गड़बड़ियां हुई है को संबंधित प्रशासनिक अधिकारी के सामने पूरी ईमानदारी से रखना और जनहित में नियम अनुसार कार्यवाही के लिए दबाव बनाना यही तो जनता किसी नेतृत्व से उम्मीद करती है। 
यही कारण है कि दिलीप अग्रवाल के पास प्रशासन पूंजीपतियों, बाहुबलियों से सताये हुए पीड़ितों की बड़ी संख्या बन गई है जो चाहते हैं कि चुनाव के माध्यम से इस जनवादी लड़ाई को अमलीजामा पहनाया जाए। यदि अन्य बातों पर सहमति हो गई तो दिलीप अग्रवाल इस बार तखतपुर विकास खंड क्षेत्र से जनवादी सोच के साथ पूंजीपति नेताओं को टक्कर देने जरूर उतरेंगे।