24 HNBC News
24hnbc डीएमबीपी, ने दिल्ली के पत्रकारों के साथ हुई घटना की आलोचना की
Tuesday, 03 Oct 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2023।
डिजिटल मीडिया ब्रॉडकास्टिंग एवं पब्लिकेशन एसोसिएशन की एक आपात बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में संपन्न हुई। बैठक न्यूज़ क्लिप और उससे जुड़े वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, संजय रजौरिया, अनिंद्यो चक्रवर्ती,प्रबीर पुरकायस्थ, सुहेल हाशमी और परंजय गुहा ठाकुर्ता के कार्यालय/आवास पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही को मीडिया पर आपातकाल बताया।
बैठक में इस बात पर सभी एक राय थे कि पत्रकारिता के नए क्षेत्र डिजिटल मीडिया पर सरकार अपनी मनमानी थोपना चाहती है। ऐसा देखा जाता है कि चाहे जिला स्तर पर जिला प्रशासन हो और राज्य सरकार से लेकर केंद्र में बैठी सरकार ही निष्पक्ष मीडिया संस्थान और पत्रकारों को अपनी मर्जी के समाचार ना मिले पर समाचार रोकने का प्रयास करती है। अभी हाल ही में एडिटर्स गिल्ड द्वारा भेजी गई एक समिति में मणिपुर में फैक्टफेन्डिग के उपरांत रिपोर्ट प्रकाशित की और वहां के मुख्यमंत्री ने सीधे दखल करते हुए फैक्टफेन्डिग कमिटी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। पत्रकारों को अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
आज सुबह ही दिल्ली पुलिस ने लोकप्रिय न्यूज़ साइड न्यूज क्लिक और उससे जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की, संगठन किसी भी सरकार के ऐसे प्रयास की कठोर शब्दों में निंदा करता है, और इसे मीडिया की निष्पक्षता को कुचलना का प्रयास के रूप में देखा है। देश का मीडिया जिसका उदय देश के स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ हुआ है और उसमें अलग-अलग समय पर सरकार के उत्पीड़न देखे हैं, झेले हैं। और देश हित में, जनहित में, मीडिया के आदर्श को हमेशा प्राथमिकता दी ऐसे में हम किसी भी सरकार द्वारा जिस तरह की कार्यवाही की जा रही है उसका कड़े शब्दों में प्रतिकार करते हैं।
आज की बैठक में मुख्य रुप से वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक, शशांक दुबे, अजीत सिंह, संतोष साहू, अमजद रजा, शालिक राम साहू, प्रतीक सोनी, सुधीर तिवारी, विक्रम सिंह, हृदेश केसरी, मनीष पाल, गौतम बोंद्रे, प्रभास राय आदि पत्रकार उपस्थित थे।