24hnbc क्या 24 घंटे जलने वाला यह हाइड्रोजन नहीं दिखता तीसरी आंख को
Monday, 02 Oct 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2023।
बिलासपुर का पूरा ट्रैफिक सेंट्रल कमांड यूनिट से संचालित होता है। इस यूनिट में बैठने वालों को 28 सितंबर से सत्यम चौक चौराहे पर जलने वाली यह लाइट दिखाई नहीं देती। 28 तारीख से ही ट्रैफिक सिग्नल बंद है और उसके स्थान पर यह हारी लाइट जो हाइलोजन बल्ब है जल रहा है। इसी चौराहे पर ट्रैफिक थाना है जिसमें डीएसपी स्तर का अधिकारी बैठता है। दर्जन भर इंस्पेक्टर बैठते हैं उसे सब के बाद एक लाइट दिन रात जल रही है और स्मार्ट सिटी बिलासपुर का इंटीग्रेटेड कमान यूनिट अपने पूरे पावर के साथ संचालित है ध्यान रखें इसी बीच माननीय प्रधानमंत्री का दौरा भी हो गया पर लाइट पर किसी की नजर नहीं जा रही है।