24hnbc डिजिटल मीडिया संगठन ने एडिटर्स गिल्ड फैक्टफेन्डिग कमेटी पर की गई एफआईआर को बताया सरकार का आपातकाल
Monday, 04 Sep 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 5 सितंबर 2023।
डिजिटल मीडिया पब्लिकेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन ने एडिटर्स गिल्ड की फैक्टफेन्डिग कमेटी के खिलाफ मणिपुर सीएम के निर्देश पर दायर की गई एफआईआर की कड़ी निंदा की और इसे मीडिया पर आरोपित आपातकाल बताया।
गौरतलब है कि 3 मार्च 2023 से मणिपुर में लगातार कानून व्यवस्था बद से बदतर होती गई। यह सर्वविदित तथ्य है। क्योंकि इस विषय पर संसद में और देश की सर्वोच्च अदालत में खुली बहस हुई है और प्रदेश की वास्तविक हालात पता चले। एडिटर्स गिल्ड ने अपने चार सदस्य टीम जिसमें संगठन की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा स्वयं शामिल थी, के साथ तीन अन्य सदस्य गए थे। बताया जाता है कि समिति मणिपुर तब गई जब भारतीय सेवा के एक ऐसी टुकड़ी जो मणिपुर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए डिप्लायर्ड की गई है के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने एडिटर्स गिल्ड को चिट्ठी लिखे और चिट्ठी में कहा कि लोकल मीडिया पूरी तरीके से पक्षपात पूर्ण हो गया है। समिति ने मणिपुर का दौरा किया रिपोर्ट प्रकाशित की रिपोर्ट प्रकाशित होने से नाराज मणिपुर के मुख्यमंत्री ने एडिटर गिल्ड समिति को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंटी नेशनल बताया समिति के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धारा 153 a, 505, 505(2), आईटी एक्ट 66a, 421b, 153a लगाई गई है। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि यदि समिति एंटी नेशनल है और इसके खिलाफ एफआईआर बनती है तो इसी एफआईआर में सेवा के उसे वरिष्ठ अधिकारी का नाम शामिल करा लिया जाए साथ ही एससी सीजेआई का नाम भी डाल दिया जाए क्योंकि कोर्ट के अंदर विभिन्न बहस के दौरान मणिपुर सरकार और वहां की पुलिस पर जस्टिस ने भी सख्त टिप्पणी की है।
एसोसिएशन ने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों में स्वतंत्र मीडिया को इसी तरह एंटी नेशनल बात कर चुप कराया जा रहा है।