24hnbc बच्चा पकड़ैया इवेंट नहीं आकाश का एन्थे पूरी तरह है पारदर्शी
Friday, 25 Aug 2023 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.काम
बिलासपुर, 25 अगस्त 2023।
आकाश का एन्थे बच्चा पकड़ैया इवेंट नहीं, इसमें पारदर्शिता और ईमानदार परीक्षा पद्धति की पूरी गारंटी है। ऐसा जवाब आकाश सीईओ अभिषेक माहेश्वरी ने दिया। उन्होंने कहा आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम इच्छाओं और क्षमताओं के बीच अंतर को पाट कर लाखों छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला एक कार्यक्रम है। ऐसा दवा बिलासपुर के आकाश बायजूस की बिलासपुर ब्रांच पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इंस्टिट्यूट की ओर से दावा किया।
उन्होंने बताया कि एन्थे आकाश इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा है जिसमें सातवीं पास कोई भी बच्चा हिस्सा ले सकता है परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। ऑफलाइन एग्जाम का परीक्षा शुल्क मात्र ₹100 है। एन्थे 2023 देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में तारीख 7 से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित है। ब्रांच हेड ने रोज टीवी पर आकर शाहरुख खान द्वारा किए जाने वाले विज्ञापन पर प्रश्न के जवाब में कहा कि हर स्तर पर बायजूस और आकाश को जोड़ा नहीं जा सकता दोनों की पहचान पृथक पृथक है।