24 HNBC News
24hnbc आधा दर्जन जिलों में विधायक करेंगे ध्वजारोहण, तब यह मौका बिलासपुर विधायक को बिलासपुर में क्यों नहीं....
Saturday, 12 Aug 2023 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 12 अगस्त 2023।
स्वतंत्रता दिवस पर कौन नेता किस जिले में परेड की सलामी लेगा की सूची जारी हो गई। बिलासपुर फिर से संसदीय सचिव के खाते में आया। एक समय था बिलासपुर से विधानसभा अध्यक्ष या कैबिनेट मंत्री परेड की सलामी लेते थे पर वो दिन अब जिले के भाग्य में दिखाई नहीं देते। 15 अगस्त हो या 26 जनवरी पिछले कुछ माह से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने जिस तरह से बिलासपुर के राजनीतिक गतिविधियों में दिलचस्पी दिखाई थी ऐसा लगता था कि ध्वजारोहण में गौरव कुछ अलग होगा पर वे स्वयं परेड की सलामी लेने नए बने जिला महेंद्रगढ़- चिरमिरी -भरतपुर के जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में परेड की सलामी लेंगे इस तरह स्पष्ट है कि सक्ति जिला जो उनका गृह नगर है। में विधायक रामकुमार यादव परेड की सलामी लेंगे सक्ति के अतिरिक्त बलरामपुर, धमतरी, नारायणपुर, खैरागढ़ छुई खदान, सारंगढ़ बिलाईगढ़, और बीजापुर ऐसे जिले हैं जहां पर ध्वजारोहण की जिम्मेदारी विधायकों को मिली है। यहीं पर एक प्रश्न फिर उठना है यदि इन आधा दर्जन जिलों में विधायक ध्वजारोहण कर रहे हैं तो यह गौरव बिलासपुर जिले में बिलासपुर विधायक को क्यों नहीं मिलना चाहिए था। हम मानते हैं की स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस जैसे मामलों में राजनीतिक अर्थ नहीं ढूंढे जाने चाहिए पर जिस तरह से बिलासपुर विधायक को पिछले 4 सालों से अर्थात 8 मौके पर नजर अंदाज किया जाता है यह पता चलता है की स्थानीय राजनीति में प्रदेश के मुखिया बिलासपुर विधायक को गिनती में कहां रखते हैं।