24 HNBC News
24hnbc आई सी एच का निवेदन नो लैपटॉप
Thursday, 10 Aug 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर,11 अगस्त 2023। इंडियन कॉफी हाउस जिसे सहकारिता के अंतर्गत एक ऐसी समिति संचालित करती है जो विपरीत परिस्थितियों में भी बहुत कुछ सह कर चलती है पर लैपटॉप और उसके निढाले उपयोगकर्ताओं को नहीं सह पाई और बिलासपुर स्थित पुराण शिव टॉकीज कंपाउंड स्थित कॉफी हाउस की इस ब्रांच ने अंदर एक नहीं एक दर्जन सूचनाओं इस बाबत लिख दी है डोंट यूज लैपटॉप। कॉफी हाउस के प्रबंधक से जब इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हमें कॉफी हाउस के अंदर बौद्धिक चर्चा करने वाले या लंबे समय तक बैठकर काम करने वालों से कभी परहेज नहीं रहा पर इन दिनों कुछ लैपटॉप उपयोगकर्ता एक साथ कई बैठ जाते हैं और उनमें से बड़ी संख्या में मल्टी लेवल मार्केटिंग की स्कीम वाले होते हैं। घंटो प्लान डिस्कस करते हैं अपनी कंपनी का प्रचार करते हैं और यहीं से ऑफलाइन डाउनलाइन बनाते हैं। निशुल्क ठंडा पानी पीते हैं कई घंटे बैठते हैं और ऐसे लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के कारण हमारा असल ग्राहक और परिवार भीड़ देखकर वापस चला जाता है इसीलिए हमें लैपटॉप उपयोग पर सूचना लिखनी पड़ी है। उम्मीद करते हैं कि मल्टी लेवल मार्केटिंग की मीटिंग करने वाले हमारी मजबूरी को समझेंगे इस संदर्भ में यह बताना जरूरी है की कॉफी हाउस में दोस्तों की कॉफी, पत्रकारों बुद्धिजीवियों की बैठक, आमतौर पर परंपरा अनुसार चलती है। और इन बैठकों से कभी भी कॉफी हाउस स्टाफ को परेशानी भी नहीं हुई पर नई संस्कृति लैपटॉप मल्टी लेवल मार्केटिंग मीटिंग ने कॉपी और उसके परंपरागत धैर्य को खंडित कर दिया और उन्हें ऐसे मल्टी लेवल मार्केटिंग वालों से डर लगने लगा।