24hnbc कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 को
Tuesday, 11 Jul 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 12 जुलाई 2023। कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 जुलाई को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक में माह अगस्त 2023 में आकाशवाणी केंद्र के माध्यम से किसान वाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जाएंगे।