24 HNBC News
24hnbc खाकी शर्मसार ए एस आई निलंबित
Monday, 30 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

बिहार के सुपौल में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई। जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ एएसआई आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले रंगीन मिजाज एएसआई की जमकर पिटाई की इसके बाद कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराई। एएसआई पर आरोप है कि घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती की। घटना सोमवार देर रात की है। मंगलवार सुबह में सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होते ही एसपी मनोज कुमार ने बताया कि तत्काल प्रभाव से एएसआई संजय शुक्ल को सस्पेंड कर दिया गया है।  मामले की जांच की जाएगी। अगर एएसआई दोषी पाया गया तो विभागीय कार्रवाई हो सकती है।