24 HNBC News
24hnbc एचआईव्ही मामलों में देखा जा रहा है उछाल
Friday, 16 Jun 2023 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 16 जून 2023। 14 जून को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस होता है शिविर स्थान का उल्लेख किए बिना दो जानकारी जो निकल कर आई वे ना केवल चौंकाने वाली है। बल्कि आने वाले संकट को भी बता रही है, और जिन पर इस संकट से बचने की जिम्मेदारी है वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पहली जानकारी कान खड़े कर देने वाली है वह यह है कि युवाओं के भीतर एड्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । सिम्स में 2 माह के भीतर 56 मामले सकारात्मक पड़ेगा दूसरी जानकारी महिलाओं के खून में हीमोग्लोबिन को लेकर हैं। जिस शिक्षण संस्था में यह शिविर लगा था वहां अधिकांश छात्राओं का हिमोग्लोबिन 10 से कम मिला जिसके कारण रक्तदान नहीं लिया गया।