24hnbc अर्बन बैंक बिलासपुर का घोटाला नहीं दिखता वैष्णव को
Wednesday, 14 Jun 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 15 जून 2023। बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर एक छोटा सा सहकारी बैंक है जिसका नाम अर्बन बैंक है। यह उन लोगों का बैंक है जो रेलवे में नौकरी करते हैं सहकारी समिति के सदस्यों की संख्या लाखों में है क्योंकि एक नहीं 3 जोन में इस बैंक की शाखाएं हैं। एक न्यायालय के आदेश के कारण इस सहकारी समिति में 10 साल से चुनाव नहीं हुआ और तब से एक स्थगन की दम पर पूरी नाम का एक डायरेक्टर पूरी व्यवस्था को चर रहा है। सूत्रों की जानकारी पर भरोसा करें तो 2013-14 में बटने वाला लाभांश अब 2023 में देने की तैयारी है। और इसी में 10 - 20 लाख नहीं, 1-2 करोड़ नहीं उससे भी कहीं बहुत बड़ा घपला है। न्यूनतम लाभांश की राशि लगभग ₹1000 है ₹1000 लाभ 100000 लोग शेयर धारक तो कल्पना करें कि यह लाभांश की राशि कितनी बड़ी है। 100000000 जिसका वितरण 2014 में शेयरधारकों के बीच हो जाना था समिति के पास 10 साल से पड़ी हुई है इस राशि का क्या उपयोग हुआ पर सबके मुंह बंद हैं। अर्बन बैंक की एजीएम एनुअल जनरल मीटिंग 2013 के बाद से आज तक नहीं हुई वर्ष 2013 में न्यायालय ने सामान्य दैनिक कामकाज की अनुमति दी थी पर 10 सालों में समिति ने मनचाही भर्ती, मनचाहा प्रमोशन, मनचाहा एक्सटेंशन दिया और बदले में मनचाही राशि की उगाही भी की कहने वाले तो यहां तक दावा करते हैं कि बिना पैसा दिए तबादला भी नहीं होता। बिलासपुर जोन में जीएम से लेकर विजिलेंस के आधा दर्जन अधिकारी बैठते हैं पर उन्हें अर्बन बैंक में चल रहे घोटाले से कोई फर्क नहीं पड़ता ना ही वे कभी इस पर संज्ञान लेते हैं।