24 HNBC News
24hnbc सचिव पर भारी सहायक ग्रेड 3
Tuesday, 13 Jun 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 14 जून 2023। एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत कार्यालय परियोजना अधिकारी अपने मंत्रालय के आदेश को किस तरह धत्ता दिखाते हैं का बढ़िया उदाहरण 16 दिसंबर 2022 का यह आदेश है आदेश में स्पष्ट लिखा है कि मंत्रालय महानदी भवन के आदेश 27 सितंबर 2022 के द्वारा इस कार्यालय में पदस्थ श्री जगदीश शुक्ला वर्तमान पदस्थापना एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत जिला बिलासपुर, नवीन पदस्थापना एकीकृत बाल विकास परियोजना साजा जिला बेमेतरा का प्रशासकीय स्थानांतरण होने के फलस्वरूप 16 दिसंबर 2022 को भार मुक्त किया जाता है। आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी अपनी उपस्थिति नवीन पदस्थापना स्थान पर देवें। इस पत्र की प्रतिलिपि सचिव विभागीय से लेकर संबंधित जगदीश शुक्ला सहायक ग्रेड 3 तक को दी गई है। सूत्र बताते हैं यह व्यक्ति भार मुक्त हो जाने के बावजूद अपनी पुरानी पदस्थापना पर डटा हुआ है।