24 HNBC News
24hnbc राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन
Friday, 02 Jun 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 3 जून 2023 । दूसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन आज 3 जून को 303 खिलाड़ियों एवं अधिकारियो की उपस्थिति हुआ।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 13 जिलों के 303 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर बिलासपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष पूजा कुमार आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, विशिष्ठ अतिथि दीपमाला कश्यप अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं बतौर अतिथि शंकर यादव डीन शिक्षा विभाग डाक्टर सी व्ही रमन विश्वविद्यालय, सुशील मिश्रा कोच गुरुकुल, डाक्टर आर के शर्मा, विजय पांडेय भिलाई, संतोषी ध्रुव नागपुर, एवम राज्य संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज संपन्न हुई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला खिलाड़ियों को जागृत कर आत्मरक्षा हेतु प्रेरित करने का जो प्रयास राज्य संघ द्वारा किया जा रहा हैं वह बहुत ही सराहनीय कार्य है साथ ही खिलाड़ियों के आत्म बल को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान हेतु यह रचनात्मक कार्य किया जा रहा है जो अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है।उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि पिछले वर्ष से हमने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी जो निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित करने के लक्ष्य को रखते हुए इस वर्ष दूसरी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा में आयोजित किया है।