24 HNBC News
24hnbc भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, हिंदू राष्ट्र बन जाने से क्या लाभ होगा ?
Monday, 29 May 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 30 मई 2023। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के दो शंकराचार्य हिंदू राष्ट्र के नाम पर आमने सामने है ं, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही। तो दूसरे शंकराचार्य जोशीमठ के अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बन जाने से क्या लाभ होगा। निश्चलानंद कहते हैं भारत के हिंदू राष्ट्र बन जाने से एक सुसभ्य सुसंस्कृत और कर्तव्य परायण समाज की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने के लिए पहले हिंदू राष्ट्र का निर्माण करना होगा उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव पर उन्हें मरवाने की कोशिश का आरोप भी लगाया, दूसरी ओर जोशीमठ के शंकराचार्य कहते हैं हिंदू राष्ट्र से किसी का कोई फायदा नहीं होने वाला हिंदू राष्ट्र का मतलब हिंदुओं की गोलबंदी और गैर हिंदुओं के साथ गैर समानता का व्यवहार करना यह एजेंडा ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाला है। अब समझे दो शंकराचार्य हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर आमने-सामने हैं कौन अधिक व्यवहारिक और धर्म परायण बात कर रहा है यहां पर यह भी समझना चाहिए कि धर्म बोली पहनावे से नहीं आचरण से आता है एक तरफ वसुदेव कुटुंबकम की बात ग्लोबल विलेज की बात और दूसरी और अन्य धर्मो को मानने वाले के साथ और समानता का व्यवहार क्या हिंदू राष्ट्र हो जाने से जाति प्रथा समाप्त हो जाएगी ओबीसी की गिनती समाप्त हो जाएगी, एससी एसटी के आरक्षण समाप्त हो जाएंगे या इन सब का शब्जबाग दिखाकर कोई अपनी राजनीति के रोटी सेकने वाला है और याद रखें कि राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए जिस तरह का इस्तेमाल होता है वो आप और हम ही होते हैं ऐसे में राजनैतिक रोटियों की सिकाई नहीं होने देना है तो किसी के लिए तवा बनने की जरूरत नहीं।