24hnbc वीडियोग्राफी के साथ हुआ पोस्टमार्टम
Wednesday, 17 May 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 18 मई 2023। प्रथम अस्पताल के विरुद्ध शिकायतकर्ता सोमदास की शिकायत पर उसके पिता धरम दास मानिकपुरी की मृत देह को निकाले जाने के बाद आज विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम हुआ पूरे पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी भी संबंधित थाना क्षेत्र नहीं कराया है। मस्तूरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने उपस्थित मीडिया को बाइट देते हुए कहा कि शरीर का कोई भी अंग गायब नहीं है। जो सर्जरी जिस तरह से की जानी चाहिए उसके कारण शरीर में जो कुछ बदलाव हुए हैं वो होते हैं।
शिकायतकर्ता ने अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए थे उसने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में कहा था तभी कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पोस्टमार्टम के लिए संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को आदेश दिए थे जिस पर कब से मृत दे निकालकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। अभी पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट नहीं आई है । अतः इस मामले पर कागजी कार्यवाही अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक स्थगित रहेगी।
पुत्र शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी अस्पताल संचालक का पक्ष जाना है इस संदर्भ में अस्पताल के संचालक ने खबरों से क्षुब्ध होकर कुछ न्यूज़ साइड को कानूनी नोटिस भी दिए हैं। कुल मिलाकर बिलासपुर के चिकित्सा इतिहास में यह सनसनीखेज मामला है जिसका अभी पटाक्षेप नहीं हुआ है।