24 HNBC News
24hnbc मानिकपुरी पनिका समाज का 23 मई को ग्राम बड़े-कमेरा (कोण्डागांव) विधानसभा में महासभा का आयोजन
Tuesday, 16 May 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 17 मई 2023। मानिकपुरी पनका / पनिका समाज को सामाजिक विकास और समाज के लोगों पर जनचेतना लाने के उद्देश्य से आगामी 23 मई को ग्राम बड़े-कमेरा (कोण्डागांव) विधानसभा में महासभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के समाज के लोग सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश सचिव तुलसी दास मानिकपुरी ,संभागीय सह सचिव अशोक मांनिकपुरी ,समन्वय समिति के सदस्य शेखर दीवान और संभागीय प्रभारी पी डी माणिक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि कोण्डागांव के इस महासभा में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से आने वाले समाज के लोग, जो रेल मार्ग से रायपुर तक का यात्रा कर कोण्डागांव जाएंगे, ये लोग रायपुर से कोण्डागांव तक यात्रा के लिए जानकारी समाज के प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी से सम्पर्क कर ले सकते हैं।कार्यक्रम में अतिथि के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव से संपर्क एवम मुलाकात किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि समाज का यह मानना है कि शासन और प्रशासन में सामाजिक सहभागिता के बगैर न ही समाज का और न ही समाज के आने वाले पीढ़ी का विकास सम्भव हो सकता है, इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए समाज के आने वाले युवा पीढ़ी को संपूर्ण रूप से शैक्षणिक सुविधा दिलाने हेतु समाज एक विशेष शिक्षा अभियान चलाने के निर्णय का उक्त आमसभा के माध्यम से समाज को संदेश दिया जाएगा, साथ मानिकपुरी समाज को जो लोग केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग करने वाले राजनीतिक संगठन के बारे में भी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समाज में एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें समाज के लोगों को उनके अधिकार की बात करने एवं अधिकार पाने के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करने संबंधी सभी जिलों में सेमीनार आयोजित करने हेतु उक्त महासभा कार्यक्रम में निर्णय लिया जाएगा, ताकि समाज में आने वाले युवा पीढ़ी किसी राजनीतिक दल का दासत्व को चुप रहकर स्वीकार करने के बजाय उस पर अपनी सहभागिता कैसे सुनिश्चित की जाए इस पर अपना ध्यान शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी करें । 23.मई.2023 को आयोजित मानिकपुरी पनका /पनिका सामाजिक विकास / चेतना महासभा कार्यक्रम का मुख्य अभियोजन होगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि समाज का उद्देश्य इसके अतिरिक्त समाज में एकरूपता का भाव जगाकर अपने समाज के लोगों को सहयोग करने के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों के लिए भी सहयोग की भावना से काम करने के लिये प्रेरित करना है, साथ ही राज्यहित एवं जनहित में सकारात्मक सोच रखकर अच्छे कार्य पर पहल करना / करवाना भी है।