24 HNBC News
24hnbc मंदिर अब हो गया कलीसिया
Friday, 12 May 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 13 मई 2023 । अस्पताल एक धंधे अनेक शीर्षक से हमने श्रृंखलाबद्ध समाचार चलाएं इसलिए मिशन अस्पताल अंतर्गत विश्वासी मंदिर अब कलीसिया में तब्दील हुआ इसे हम पकड़ पाए, आखिर कई सालों तक मंदिर रहने के बाद इस स्थान को कलीसिया में क्यों तब्दील होना पड़ा। हमें जो लगता है वह साफ है मंदिर रहने से जो काम हो रहा था जब वह काम पूर्ण हो गया तो अब उस शब्द का मतलब निकल गया। अतः उपासना स्थल अब अपने वास्तविक स्वरूप कलीसिया में आ गया हमारा प्रश्न साधारण है आपने कभी मंदिर में गुरुद्वारा, चर्च, कलीसिया, मस्जिद जैसे शब्द लिखे देखे हैं. ... हमने तो नहीं देखे पूरे बिलासपुर में मिशन अस्पताल परिसर में ही एक अनोखा मंदिर विश्वासी था अब यह कलीसिया बन गया समाचार के साथ इस बदलाव का दोनों फोटो लगा है। शीर्षक के नीचे लिखी हुई जानकारी नहीं बदली गई केवल ऊपर का एक शब्द बदला है और वह शब्द है मंदिर के स्थान पर कलीसिया इन दिनों शालाओं का अवकाश है और इस स्थान पर सुबह से ही बड़ी संख्या में बच्चे एकत्र होते हैं ऑटो से उन्हें लाया जाता है और निश्चित ही जिस धर्म का यह उपासना स्थल है उसकी बारीकियां उपासना पद्धति दैनिक कर्मकांड की शिक्षा यहां दी जा रही है इसमें कोई गलत बात भी नहीं है ठीक है दी जानी चाहिए यहां तक की अन्य धार्मिक स्थानों के संचालन कर्ताओं को इससे सीख लेना चाहिए यदि उन्हें अपने धर्म के अंतर्गत दीक्षित या परंपरागत रूप से जन्मे लोगों को अपने कर्मकांड दैनिक पूजा पद्धति बतानी है तो ऐसे कार्यक्रम चलाने ही पड़ेंगे ना चलाने पर अन्य को मौका मिलेगा कि वह इस काम को कर दें और फिर अनावश्यक रूप से आपको घर वापसी जैसे कार्यक्रम चलाने पड़ेंगे। घर वापस ही से बचना है तो अपने संस्कारों की शिक्षा दें अन्यथा जब दूसरे करें तो उसकी आलोचना ना करें।