24 HNBC News
24hnbc रेत पर वरिष्ठ नेताओं से लेकर नवोदित नेता तक चिंतित, असल खेल रेत से तेल निकालने का
Tuesday, 02 May 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 3 मई 2023। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, से लेकर पूर्व बिलासपुर विधायक भी इन दिनों नदी की रेत पर प्रश्न उठा रहे हैं। धरमलाल कौशिक जी को आरंग रेत की चिंता है तो अमर अग्रवाल जी को अरपा रेत की पर इस मामले में, पूर्व विधायक ने एक बात सही कही सरकार ने जिन्हें अरपा बेसिन का पदाधिकारी बनाया वे अपने ही सरकार के कर्मचारियों को रेत चोरी रोकने कह रहे हैं। असल में जिन्हें अरपा बेसिन की चौकीदारी करना है वे नदी के तट पर आम जनता को बुलाकर नदी बचाओ का नाटक कर रहे हैं। बड़े ठेकेदार जो रेत से महल खड़ा कर रहे हैं उन्हें छोड़कर मूंगफली भुंजने वालों से पूछा जा रहा है की रेट कहां से लाए हो। अरपा की रेत पर राजनीति बिलासपुर में अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही चल रही है। कोई रेत खोदता है तो कुछ वसूली पर ध्यान देते हैं ना मिलने पर राजनीतिक दल के दफ्तर के भीतर लात घुसे तक चलते हैं। 2001 से 2003 के बीच 21 ब्याज खोर नेता नदी बचाओ के लिए धरना प्रदर्शन भी करता था फिर अचानक गायब हो गया नदी की रेत के मामले में अजीत जोगी का निर्णय सराहनीय था उन्होंने रेत को टैक्स फ्री कर दिया था। वही कालखंड था जब बिलासपुर वासियों को सबसे सस्ती रेत मिली थी अन्यथा ऐसा कोई शासन आया गया नहीं जब रेत से तेल ना निकला हो, अरपा नदीने पहले पानी देना बंद किया अब रेत देना बंद होने वाला है क्योंकि नदी लगातार अपना अस्तित्व खो रही है और नेतागण उसे बचाने का नाटक मात्र कर रहे हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि रेत के विषय पर रोज की खबरें प्रायोजित हैं और एक नेता विशेष अपने वसूली के लिए यह वातावरण बना रहा है। जागरूक पाठक अपने आसपास देखें रेत के कथित घाट किसके चल रहे हैं ठेकेदार का किस राजनीतिक दल से संबंध है और उन ठेकेदारों मे किसकी फोटो छप रही है किसकी बंद हो गई है कौन अपनी दुकान और बड़ी करना चाहता है किसे विज्ञापनों की भूख जरूरत से ज्यादा लग रही है।