24 HNBC News
24hnbc समलैंगिक विवाह के खिलाफ आए सनातन धर्म के अनुषांगिक संगठन
Monday, 01 May 2023 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 1 मई 2023 । सनातन धर्म के हिंदू अनुषांगिक संगठनों ने आज समलैंगिक विवाह की सुनवाई के संदर्भ में कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि सनातन धर्म में समलैंगिक विवाह का कोई स्थान नहीं है और यदि ऐसा होता है तो हमारे सनातन धर्म की विवाह संस्था को भारी धक्का लगेगा यह एक ऐसी स्थिति होगी जिससे समाज की परिवार नामक इकाई में तेजी से टूट पैदा होगी। मसला केवल विवाह का नहीं है उसके बाद के प्रश्न संतान, रक्त संबंध, नातेदारी व्यवस्था, विवाह पद्धति, संपत्ति, उत्तराधिकार अधिनियम सब पर नए सिरे से प्रश्न उठाएंगे। यहां तक की नातेदारी व्यवस्था में नए सिरे से कानून बनेंगे भारतीय समाज जीत परंपरागत सामाजिक नैतिक मूल्यों के साथ चल रहा है उन पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा। ऐसे कई बिंदुओं को रेखांकित करते हुए अनुषंगी संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है।