24 HNBC News
24hnbc खरीदी से 7 गुना अधिक में बिकी मशीन, बिलासपुर में 40 लाख की झाड़ू बिकी 40 हजार में
Tuesday, 25 Apr 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 26 अप्रैल 2023। कबाड़ की मशीन और कचरा भी करोड़ों का हो सकता है जितनी कीमत में मशीन क्रय की गई उस से 7 गुना अधिक पर बेची गई, यह करिश्मा हुआ विश्रामपुर एसईसीएल की ओपन कास्ट खदान में। ड्रग लाइन मशीन 1964 में अमेरिका से खरीदी गई इसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए थी। 2022 में 57 वर्ष की सेवा अवधि पूरा कर लेने के बाद इसे इंदिरा इस्पात उद्योग चेन्नई को 7 करोड रुपए में बेचा गया। हम कोयला खदान की इस मशीन का जिक्र क्यों कर रहे हैं। इसे बिलासपुर नगर पालिक निगम की कचरा साफ करने वाली मशीन से तुलना कर कर देखें 40 लाख रुपए अनुमानित की दर पर बिलासपुर में 2 हाईटेक सड़क साफ करने वाली मशीन खरीदी गई। जिन्हें बाद में कबाड़ हो जाने पर 30-30 में भेज दिया गया। इससे पता चलता है कि निगम में ढर्रा कैसा है यह भी समझे कि विश्रामपुर की मशीन ऊर्जा निकालने के काम में लगी थी और बिलासपुर में कचरा उठाने के काम में.... । बताया जाता है कि बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत 40 लाख रुपए प्रति माह की लागत से सड़क और नाली सफाई का काम होता था जिसे बाद में स्मार्ट सिटी बनने के कारण ठेके पर दे दिया गया और निगम केवल सड़क सफाई के लिए डेढ़ करोड़ रुपए महीना कंपनी को भुगतान करती है। सफाई का पूरा काम मैनुअली हो रहा है। सुबह इस काम का एक ही फायदा नजर आता है कि कचरा उठाने वाले वाहन सुबह सुबह कालोनियों में गाना सुनाते घूमते हैं।