24 HNBC News
24hnbc इस बार फाइनेंशियल टाइम्स ने खोली भारत सरकार की पोल
Saturday, 01 Apr 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 2 अप्रैल 2023। आज दैनिक अखबारों में साहित्य फोटो है कुछ में वे दूरबीन लगाएं हैं, बाजू में रक्षा मंत्री खड़े दिख रहे हैं। 2024 का चुनाव आने वाला है सीमा पर चीन के मसले पर कुछ बोलना नहीं है, विदेश मंत्री मान चुके हैं चीन हमसे बहुत मजबूत है। विश्व के अति प्रतिष्ठित अखबार फाइनेंशियल टाइम्स में एक खबर छपी है भारत सरकार पेगासस के बदनाम होने के बाद एक बार फिर से स्पाइसियर खरीद रही है। जासूसी के मामले में जिन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड मानव अधिकार के मामले में बेहद गंदा है उनसे बातचीत लगभग फाइनल हो रही है, ऐसा फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट बताती है उसे लगता है कि जासूसी की यह डील ग्रीस की इलेक्ट्रा जिसके सॉफ्टवेयर का नाम पेगेटर है। या क्वाडीम से फाइनल होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस बार इस काम में अनुमानित 12 करोड़ डॉलर खर्च करने वाली है। रिपोर्ट कहती है कि जासूसी उपकरण इस तरह होगा कि वह किसी भी व्यक्ति के घर पर ही उपलब्ध सामान फिर धारक की जासूसी कर देगा। सरकार भले ही पेगासस से इंकार करती रहे पर वह सच था। एनचुनाव के पहले सरकार असहमति को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। रिपोर्ट कहती है कि अदानी स्कैंडल के बाद उस वित्तीय घोटाले से जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री का नाम भारतीय विपक्ष में जोड़ा सरकार ऐसे मामलों पर विपक्षियों के निजी मामलों तक पहुंचना चाहती है इसे ऐसे समझ में कोई भी असहमति की आवाज यदि साम, दाम, दंड से नहीं दब रही तो भेद का इस्तेमाल होगा और ऐसा हुआ तो विपक्षियों के असहमतियों की निजी बातें सोशल मीडिया पर उपलब्ध होने लगेगी। सब जानते हैं देश में किसी का भी चरित्र हनन करना किसका काम रहा है।