24 HNBC News
24hnbc ननकी की केंद्र को चिट्ठी हमाम में सब ......
Friday, 31 Mar 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 1 अप्रैल 2023। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर वर्तमान भारतीय जनता पार्टी विधायक ने ए पी त्रिपाठी महाप्रबंधक स्टेट कारपोरेशन के 200 करोड़ प्रतिमाह की अवैध कमाई को लेकर जो चिट्ठी केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय गृह विभाग को लिखी है उसे ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ जाना चाहिए पर आएगा नहीं क्यों आना चाहिए और क्यों नहीं आएगा यह दोनों बातें हम स्पष्ट करेंगे। 
क्योंकि आना चाहिए का कारण केंद्र का जन घोषणा पत्र जिस में शराबबंदी की बात थी से यदि आबकारी विभाग के 200 करोड़ प्रति माह घोटाला अवैध कमाई को देखें तो भूचाल आना चाहिए। क्योंकि ₹25 प्रति टन कोयले की अवैध 500 करोड़ से छत्तीसगढ़ की राजनीति में तूफान आ सकता है तब 200 करोड़ प्रतिमाह से भूचाल तो बनता है। 
अब समझते हैं क्यों नहीं आएगा त्रिपाठी जी ब्राह्मण हैं उत्तर प्रदेश के हैं कानकुज्य हैं वह भारतीय पोस्टल सेवा के अधिकारी हैं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा, विदेश सेवा, पुलिस सेवा, रेवेन्यू सर्विस घटते क्रम में भारतीय पोस्टल सेवा और उनकी प्रतिनियुक्ति छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन में नहीं हुई यह प्रतिनियुक्ति तभी हो गई थी जब भाजपा के मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री का आबकारी घोटाला शुरू हो चुका था। समुद्र को निपटाया ही इसीलिए गया था छोटा घोटाला दिखाकर कार्यवाही दिखाकर बड़े को जारी रखा जा सके। ननकी जी के पत्र में त्रिपाठी कि जिन विदेश यात्राओं का जिक्र है उन पर यदि जांच होगी तो सबसे पहले तो यही प्रश्न उठेगा कि केंद्र के गृह विभाग और उसके अंतर्गत आने वाली खुफिया और गुप्तचर एजेंसी क्या भाड़ झोंक रहे थे। सवाल तो राष्ट्रीय सुरक्षा का भी बनेगा क्योंकि त्रिपाठी का मूल विभाग पोस्टल सर्विस है दूरसंचार उसी के अंतर्गत आता है तब त्रिपाठी जी जब विदेश यात्रा कर रहे थे तो क्या वे केवल मित्र राष्ट्रों के यहां जाते थे सिर्फ कहीं जाएं एजेंसी की नजर में कैसे नहीं आए। उदाहरण के लिए भाजपा शासनकाल में बिलासपुर जिले का एक इंस्पेक्टर श्रेणी का व्यक्ति कई बार बिना विभागीय अनुमति जानकारी विदेश गया इस पर केंद्र की एक जांच एजेंसी ने मामला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को बताया बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक ने जांच शुरू की जांच किसी परिणाम पर पहुंचती उसके पहले ही पुलिस अधीक्षक जी का तबादला हो गया यही तरीका है भ्रष्टाचार को और भ्रष्टाचारियों को बचाने का मामला केवल कोयला नान या धान घोटाले का नहीं है। इसके आगे तीनों को एक साथ देखने का है समझते हैं कैसे भाजपा के भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी भारतीय रेलवे में पदस्थ थे और उनकी नजर तब चावल घोटाले पर पड़ गई उन्होंने सब परिस्थितियों को समझते हुए जांच आगे बढ़ाई और बताते हैं कि मामला उस समय के एक कद्दावर भाजपा नेता के भाई तक पहुंच गया किन्ही कारणों से मंत्री महोदय को पता चल गया बताते हैं कि उन्हें मंत्री महोदय का फोन आया जांच को रोकने कहा गया कुछ दिन बाहर घूम आओ इतना तो कर सकते हो। जांच अधिकारी घूमने चला गया इसी बीच भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का तबादला हो गया यही तरीके हैं काम करवाने का इसलिए हम कहते हैं कवर जी चिट्ठी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में कोई भूचाल नहीं आएगा। हां यह पक्का है कि भाजपा के दो दर्जन विधायकों का टिकट कट जाएगा। त्रिपाठी जी और नान घोटाला प्लस कोयला में आबकारी घोटाले का पैसा केवल कांग्रेस को नहीं बचा है यह कमाई भारत के 2 बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं और देश के एक प्रमुख गैर पंजीकृत संगठन और उसके अनुषंगी संगठन तक गई है। इसलिए इस चिट्ठी से कुछ नहीं होने वाला हां प्रारंभिक फू - फा जरूर दिखाई देगा।