24 HNBC News
24hnbc लो फिर आ गई ईडी
Monday, 27 Mar 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 28 मार्च 2023। 22 फरवरी 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ की राजधानी और उसी से लगे हुए क्षेत्रों में कांग्रेसी नेताओं के घर छापे मारे थे। आज 28 मार्च को फिर से ईडी के छापे की खबर आ रही है। बिलासपुर में दो स्थानों पर छापे की खबर है एक का संबंध कोयला, रियल स्टेट, विदेशी कारों की खरीदी बिक्री जैसे धंधों से है और दूसरे नाम के बारे में कहा जाता है कि वे सत्ता के उच्च शिखर पर बैठे लोगों के लिए केवल कलेक्शन एजेंट थे। पहला नाम 2003 के बाद से लगातार व्यापार की सफलता प्राप्तकर्ता गया शहर में भव्य कालोनियों के निर्माण, मॉल, कोल वाशरी के साथ ही कहा जाता है कि देश के आधा दर्जन राज्यों में उसका व्यवसाय चल रहा है इतना ही नहीं भाजपा के शासनकाल में ही इनके व्यापार विदेशों में भी प्रारंभ हो चुके थे। दूसरा चर्चित नाम हाल में ही 4 साल के भीतर रसूखदार लोगों में गिना जाने लगा। इनके यहां छापा पड़ने से छत्तीसगढ़ में प्रकाशित होने वाले एक हिंदी दैनिक अखबार से भी संबंध की बातें होती हैं। ऐसा लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय को कोयला लेवी स्कैम के अतिरिक्त भी कुछ नई सूचनाओं के बाद यह छापा पड़ा है।