24hnbc 100 मीटर की सड़क को भी ठीक से नहीं बनाता पीडब्ल्यूडी का ठेकेदार
Tuesday, 21 Mar 2023 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 21 मार्च 2023। जिला मुंगेली ग्राम बघमार में पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड का निर्माण हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया कि कोमल मंगेशकर के घर से लेकर भागीरथी बर्मन के घर तक 100 मीटर की सीसी रोड का निर्माण इतना घटिया तरीके से हुआ है कि निर्माण के 15 दिन के भीतर ही रोड की कलई खुल गई है। आए दिन इस नवनिर्मित रोड पर ट्रैक्टर फस जाता है जिसे अन्य व्यवस्था करके खींचकर निकालना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि शासन ने 100 मीटर रोड के लिए धनराशि देने में कोई कमी रखी। पर व्यवस्था है कि निर्धारित राशि का 30% खाई बाजी में चला जाता है बचत धनराशि से गुणवत्ता युक्त निर्माण कैसे हो इस मामले की शिकायत जनदर्शन में भी की गई है और हमें यह शिकायत वहां के सांसद प्रतिनिधि एवं उपसरपंच शम्मी कपूर रात्रे ने स्वयं भेजी है।