24 HNBC News
24hnbc भूस्वामी कोई, नोटिस किसी को व्यवहार न्यायालय में स्वत्व निर्धारण के प्रकरण में निगम ने कैसे जारी कर दिया नोटिस
Tuesday, 14 Mar 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 15 मार्च 2023 । नगर पालिक निगम बिलासपुर के खेल निराले एक तरफ अवैध प्लॉट के मामलों में निगम के कर्मचारी भू स्वामियों को ना केवल नोटिस काटते हैं, साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर की भी बात करते हैं। दूसरी ओर बीच शहर में जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर ने साईं मंदिर के पास खसरा नंबर 447/1 एवं बटा 2 में अवैध कब्जे एवं कच्ची बाउंड्री वाल जो सीमेंट स्लिपर से बनाई जाती है के निर्माण को अवैधानिक कहते हुए कांग्रेस के दो नेता क्रमशः तारकेश्वर पाटले , नागेंदर राय वार्ड क्रमांक 27 साईं मंदिर के सामने को नोटिस दिया है और नोटिस में 16/3 तक जवाब देने के लिए कहा गया है। जोन कमिश्नर के हस्ताक्षर से यह नोटिस 14/3 को जारी हुआ है। साईं मंदिर के पास स्थित इस प्लॉट नंबर का विवाद अष्टम अपर जिला न्यायाधीश के कोर्ट में लंबित है आश्चर्य की बात यह है कि इस केस में नगेंदर राय और ताकेश्वर पाटले आवेदक या अनावेदक है ही नहीं विवाद पारिवारिक है और तिवारी परिवार के बीच चल रहा है। ऐसे में ऐसी वाद भूमि जिसमें व्यवहार न्यायालय में मामला लंबित हो निगम इसी तृतीय पक्ष को नोटिस किसके कहने पर जारी कर रहा है। श्रीकांत वर्मा मार्ग पर निगम को अवैध निर्माण बगैर पार्किंग के निर्माण दिखाई नहीं देते जिस बाउंड्री वॉल को अवैध बताकर नोटिस जारी किया जा रहा है उसके ठीक सामने रेमंड शोरूम का हाल ही में उद्घाटन हुआ है इस व्यावसायिक इमारत में पार्किंग का कोई प्रावधान नजर नहीं आता, निगम की ओर से जो नक्शा स्वीकृत किया गया है उसी से अधिक में निर्माण किया गया है पर निगम के अधिकारियों को रेमंड का यह शोरूम दिखाई नहीं देता इसी तरह इसी मार्ग पर व्यस्ततम रेस्टोरेंट अन्ना डोसा जो सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है बगैर पार्किंग के वर्षों से संचालित है और इस रेस्टोरेंट में शहर भर का भूमाफिया अपना अघोषित ऑफिस संचालित करता है जिसमें अधिकतर निगम के ख्यातनाम कर्मचारी अधिकारी बैठे दिखाई देते हैं पर निगम को इस रेस्टोरेंट के संचालन में भी आपत्ति नहीं दिखती। ऐसे दर्जनों उदाहरण निगम क्षेत्र में हैं एक अंतिम उदाहरण सत्यम चौक स्थित बिग बाजार परिसर का है जिसके अंदर द स्पेक्ट्रम नाम का व्यावसायिक परिसर नियम विपरीत तरीके से धड़ल्ले से निर्मित हो रहा है 6 से 8 महीने पूर्व से इस निर्माण की लिखित शिकायत आयुक्त तक को की जा चुकी है स्मरण पत्र भी भेजे जा चुके हैं पर निगम के भ्रष्ट भवन अधिकारी इस अवैध निर्माण को रुकवा नहीं पाए पर साईं मंदिर स्थित एक खुले प्लॉट का बाउंड्री वाल जिस पर भूस्वामी कोई अन्य है उस पर निगम का जोन कमिश्नर नागेंदर राय जोकि मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं को नोटिस जारी कर देता है और उसे जवाब देने को भी कहता है ऐसे में यह पता ही नहीं चल रहा है कि स्थानीय निकाय मंत्रालय के मंत्री के अधीन काम करने वाले स्मार्ट सिटी बिलासपुर के नगर निगम की वास्तविक कार्यप्रणाली कौन संचालित कर रहा है। 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: