24hnbc भालूकोना मिला डेक्कन को
Friday, 10 Mar 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 11 मार्च 2003। छत्तीसगढ़ खनिज विभाग द्वारा ई नीलामी पद्धति से चूना पत्थर, बॉक्साइट, लौह अयस्क, निकल, क्रोमियम एवं पीजीई के कुल 23 खनिज ब्लॉक का आवंटन किया जा चुका है। आने वाले वर्षों में राल्टी डीएमएफ पर्यावरण एवं अधोसंरचना उपकर के रूप में राज्य शासन को अतिरिक्त 80 हजार करोड़ की आय होगी। नीलामी एमएसटीसी पोर्टल में 6 मार्च को हुई जिसमें महासमुंद जिला स्थित भालूकोना जमनीडीह ब्लॉक का आवंटन डेक्कन गोल्ड माइन्स लिमिटेड को 21% की अधिकतम बोली पर मिला।